Latest News बिजनेस

गोल्ड और सिल्वर में हल्की बढ़त,


  • गुरुवार को घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.20 फीसदी यानी 92 रुपये बढ़ कर 47,092 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर की कीमत 0.23 फीसदी बढ़ कर 69,777 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई.

डॉलर की कमजोरी की वजह से गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमत में उछाल दर्ज की गई. गोल्ड की कीमतों में बड़ बदलाव इस सप्ताह आने वाले नॉन-फार्म पे-रोल के आंकड़ों के बाद देखने को मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आने वाले समय में रफ्तार देखने को मिलेगी. बेरोजगारी दर में भी गिरावट दिख सकती है. ऐसी स्थिति में गोल्ड की कीमत में गिरावट दिख सकती है.

घरेलू मार्केट में चढ़े गोल्ड के दाम

गुरुवार को घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.20 फीसदी यानी 92 रुपये बढ़ कर 47,092 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर की कीमत 0.23 फीसदी बढ़ कर 69,777 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. हालांकि मंगलवार को गोल्ड स्पॉट मार्केट में 46753 रुपये प्रति दस ग्राम और सिल्वर 68835 रुपये किलो बिका. अहमदाबाद में स्पॉट गोल्ड 47569 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 47,075 रुपये प्रति दस ग्राम.जहां तक एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत का सवाल है तो इसे 46700 पर समर्थन मिलता दिख रहा है वहीं 47,200 रुपये पर रेजिस्टेंस.