मार्तण्ड प्रताप सिंहका स्थानान्तरण मथुरा
प्रदेश शासन ने ४३वीं वाहिनीके डिप्टी कमाडेंट विनय कुमार सिंह को वाराणसीमें पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पदपर तैनाती की गयी है। वही मार्तण्ड प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक (नगर) मथुराके पद पर स्थानान्तरित किया गया है। इसके अलावा ट्रेनी आईपीएस संजय कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगरसे पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी के पदपर किया गया है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश शासन द्वारा गुरुवारकी देर रात्रिमें ३१ पीपीएस अधिकारियोंका तबादला कर दिया गया। जिसमें वाराणसीमें तैनात एसपी (ग्रामीण) एम पी सिंह शामिल रहे वे वर्ष २०१८ से वाराणसीमें कार्यरत रहे। अपने तैनातीके दौरान कई सनसनी खेज घटनाओंका खुलासा करनेके साथ ही कई शातिर गैंगको जेल भेजा और १४ एक की काररवाई किया। दो दिसम्बर वर्ष १९१८ में एसपी ग्रामीण के पदपर उनकी तैनाती की गयी थी। दो वर्षसे अधिकका उनका कार्यकाल वाराणसीमें रहा।