नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बारे में पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। विराट कोहली अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं रहे ऐसे में भज्जी का मानना है कि टीम में अब उनके चयन की कोई गारंटी नहीं है ऐसे में बतौर बल्लेबाज उन पर रन बनाने और अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब बना रहेगा। यानी भज्जी ने इशारों-इशारों में कह डाला कि अगर विराट कोहली रन बनाना जारी नहीं रखते हैं तो टीम से बाहर भी किए जा सकते हैं।
विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। इसके बाद ही भज्जी का ऐसा रिएक्शन सामने आया है। भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जब कोई कप्तान सात साल के बाद कप्तानी छोड़ता है तो उससे सबको ही काफी हैरानी होती है। कोहली के इस फैसले से मैं खुद हैरान था और उन्होंने शायद जल्दबाजी में ऐसा कदम उठा लिया। हालांकि विराट ने ऐसा क्यों किया इसके बारे में उन्हें ही पता होगा कि वो भविष्य में क्या करना चाहते हैं या फिर उनकी क्या योजनाएं हैं