-
, चंडीगढ़। 1987 बैच के आइपीएस अफसर वीके भावरा पंजाब के नए डीजीपी होंगे। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज चुनाव आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले ही उनके नाम पर मुहर लगाई। इसके साथ ही उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। नए डीजीपी ने पदभार भी ग्रहण कर लिया है।
बता दें, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से चार जनवरी को ही पंजाब में स्थायी डीजीपी लगाने के लिए तीन अफसरों का पैनल भेज दिया गया था। सूत्रों की मानें तो यूपीएससी की ओर से भेजे गए पैनल को लेकर वीरवार और शुक्रवार के बीच की रात को एक बजे तक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा , मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और गृह विभाग के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा आदि के बीच लंबी चर्चा चली लेकिन कोई फैसला नहीं लिया जा सका। हालांकि गृह विभाग की ओर से यह संकेत दिया गया था कि वीरवार रात को ही फैसला हो जाएगा। फाइल पर केवल मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर करवाना की औपचारिकता बाकी है, लेकिन देर रात मीटिंग में भी यह फैसला नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि आज सीएम ने भावरा के नाम पर मोहर लगा दी है।
यूपीएससी ने डीजीपी के पद के लिए तीन अफसरों का चयन किया था जिसमें 1987 बैच के दिनकर गुप्ता और वीके भावरा हैं और 1988 बैच के प्रबोध कुमार हैं। चूंकि दिनकर गुप्ता गृह विभाग को पहले ही लिखकर दे चुके हैं कि वह डीजीपी बनने के इच्छुक नहीं हैं, इसलिए वीके भावरा पहले से ही डीजीपी रेस में सबसे आगे थे। प्रबोध कुमार बेअदबी कांड की जांच में शामिल होने और इस पर कोई कार्रवाई न कर पाने को लेकर सरकार की पसंदीदा अफसरों की सूची से हले ही उतर गए थे। दिनकर गुप्ता की तरह प्रबोध कुमार ने भी अपना केंद्रीय डेपुटेशन पर जाने की इच्छा व्यक्त की थी।
Related Articles
Ramdas Athawale ने Congress को दी सलाह, बताया- क्या होंगे अकेले चुनाव लड़ने के नुकसान
Post Views: 808 मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने संकेत दिए हैं कि कांग्रेस आने वाले विधान सभा चुनाव में अपने दम पर लड़ेगी. इस पर केंद्रीय मंत्री और आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले (Ramdas Athawale) कांग्रेस को सलाह दी है और बताया है कि पार्टी को क्यों अकेले चुनाव लड़ने से […]
केजरीवाल ने पानी के लिए जोड़ लिए हाथ, बोले- BJP वालों ये काम किया तो लोग खूब सराहना करेंगे
Post Views: 158 नई दिल्ली। भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या से जूझ रहे दिल्लीवासियों को राहत दिलाने के लिए अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने देश की सर्वोच्च अदालत का रुख किया है। दरअसल सरकार ने कोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अदालत हरियाणा को […]
परमबीर सिंह के लेटर बम पर आज सीबीआई करेगी अनिल देशमुख से सवाल
Post Views: 565 ‘100 करोड़ की वसूली’ के मामले में सीबीआई आज महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से पूछताछ करेगी. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे. इन्हीं आरोपों की जांच करने के लिए मुंबई में मौजूद सीबीआई की टीम […]