नई दिल्ली, : हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार 31 अगस्त को बाजार हरे निशान के साथ खुला। लेकिन बाद में खबर लिखे जाने तक आज 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 41 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 65,046 अंक पर और निफ्टी 26 अंक या 0.13 प्रतिशत टूटकर 19,321 अंक पर पहुंच गया।
बैंक निफ्टी में गिरावट का दौर आज भी जारी है। बैंक निफ्टी 150 अंक गिरकर 44,102 पर ट्रेड कर रहा है। BSE मिड कैप 9 अंक बढ़कर 31,216 तो वहीं BSE स्मॉल कैप 123 अंक 36,975 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शुरुआती समय में सेंसेक्स के अधिकांश शेयर सकारात्मक क्षेत्र में थे, जिसमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 4.98 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि मारुति सुजुकी और एक्सिस बैंक में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। निफ्टी के 29 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, लार्सन, एचयूएल, सन फार्मा, टॉप लूजर है।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
मारुति सुजुकि, हिंडाल्को, LTIMindtree, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन कंपनी, इंफोसिस, टीसीएस, टाटा स्टील के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट, बीपीसीएल, आईसर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
अन्य बाजारों का क्या है हाल
एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान देखा गया, जापान में मामूली बढ़त रही जबकि हांगकांग और चीन लाल निशान पर रहे। बुधवार को अधिकांश यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए जबकि अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुआ।
प्री-मार्केट नोट में, रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक विकास जैन ने कहा कि
बाजार अन्य आंकड़ों के अलावा अगस्त श्रृंखला के एफएंडओ समाप्ति और बाजार के बाद जारी होने वाले घरेलू Q1 जीडीपी डेटा पर ध्यान केंद्रित करेगा।
कच्चा तेल हुआ सस्ता
ब्रेंट क्रूड वायदा मामूली गिरावट के साथ 85.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था। कल यानी बुधवार को, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) घरेलू इक्विटी के नेट सेलर थे क्योंकि उन्होंने 494.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।