- देशभर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना पर काबू पाने में स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से बेड न मिलने और ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं. महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है. म्यूजिक कंपोजर श्रवण राठौड़ का निधन भी कोरोना से हो गया है. नदी-श्रवण की जोड़ी ने कई हिट गाने दिए हैं. श्रवण राठौड़ के आकस्मिक निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. अक्षय कुमार ने तो 90 के दशक के सुपरहिट गानों की भी याद दिलाई है जिन्हें श्रवण ने कंपोज किया था. अक्षय ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपनी सुपरहिट फिल्म धड़कन के गानों को भी याद किया है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘म्यूजिक कंपोजर श्रवण की मौत का सुनकर बहुत दुख हुआ. नदीम-श्रवण ने 90 के दशक और बाद में जादुई म्यूजिक बनाया, जिसमें धड़कन मेरे करियर में मील का पत्थर साबित हुई. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.’
अजय देवगन ने लिखा, ‘श्रवण ने मेरे करियर में अहम योगदान दिया. एवरग्रीन एल्बम फूल और कांटे के बाद से करीब 30 साल वह मेरे साथ थे. पिछली रात उनकी मौत का पता चला. बेहद दुखद, स्तब्ध हूं. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.’
श्रवण के निधन पर उनके साथी नदीम ने भी दुख जताया है. नदीम ने कहा, ‘मेरी शानू नहीं रही. हमने पूरा जीवन साथ देखा था. हमने ऊंचाई और धरातल सब साथ देखा. मैंने उन्हें कभी दूर जाने नहीं दिया भले ही हम दोनों जुदा हो गए. मुझे बहुत दुख हुआ और कहूंगा कि मेरा दोस्त, साथी और सालों का यार अब नहीं रहा. उनका बेटा भी बीमार है. मेरी उससे भी बात हुई.’