News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली: जूता फैक्ट्री में लगी आग, 6 मजदूर लापता


  • नई दिल्‍ली: बाहरी दिल्ली के पीरागढ़ी उद्योग नगर में एक जूता फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 31 गाड़ियां और 50 से अधिक दमकलकर्मियों को लगाया गया है।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कारखाने के मालिक ने दमकलकर्मियों को बताया कि उनके छह कर्मचारी लापता हैं और उनके मोबाइल फोन पर कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं।

गर्ग ने कहा, ”यह बहुत भयंकर आग है और अग्निशमन अभियान देर शाम तक जारी रह सकता है। जहां तक हताहतों की बात है, हमें कोई शव नहीं मिला है। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि छह मजदूर लापता हैं। वे अंदर फंस सकते हैं, लेकिन हम इस समय इसकी पुष्टि या खंडन नहीं कर सकते हैं।”

गर्ग के मुताबिक, फायर कंट्रोल रूम को सुबह 8.22 बजे पीरागढ़ी उद्योग नगर में एक जूता फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। शुरुआत में 24 फायर टेंडर भेजे गए थे। चूंकि आग बड़ी थी, ऐसे में सात और वाहनों को रवाना किया गया। फायर फाइटिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है।