पटना

समस्तीपुर: प्रसन्न कुमार का सीनियर डीसीएम टीसी में हुआ प्रमोशन


समस्तीपुर (आससे) समस्तीपुर रेलमंडल के वर्तमान डीसीएम प्रसन्न कुमार को रेलवे ने प्रमोशन देते हुए उन्हें वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक टीसी समस्तीपुर बनाया है। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक के अनुमोदन के बाद मुख्यालय से निकले आदेेश में उन्हें सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (JAG) में प्रमोशन दिया गया है। बता दे कि प्रसन्न कुमार आईआरटीएस 2015 बैच के अधिकारी हैं, पूर्व मध्य रेल में पिछले वर्ष जनवरी में उन्होंने अपना योगदान दिया था। इससे पहले वो पश्चिम मध्य रेल के भोपाल और जबलपुर मंडल में कार्य कर चुके हैं।

उन्होंने रेलवे के वाणिज्य तथा परिचालन दोनो विभागों का कार्यकाल संभाला और इसके अनुभव अवगत हो चुके है। यह बताना दिलचस्प होगा कि रेलवे के मूल कार्य के अलावा प्रसन्न कुमार का सूचना प्रौद्योगिकी में भी काफी अभिरुचि रहती है। रेलवे में काम को आसान, एफिशिएंट एवं सुगम करने के लिए उन्होंने भोपाल, कटनी एवं समस्तीपुर में कई सॉफ्टवेयर एवं ऐप निर्माण किया है। समस्तीपुर मंडल में पिछले वर्ष समग्र ऐप बनाने का श्रेय इनको जाता है।

हाल में उन्होंने स्पर्श नाम का एक ऐप पूरे पूर्व मध्य रेल के लिए बनाया है। जिससे रेलवे के कर्मचारियों को रेलवे हॉस्पिटल की सारी सुविधाएं ऐप के जरिए मिल सकेंगी। अपने नए पद पर प्रसन्न कुमार ने मंगलवार को अपना योगदान दे दिया है। इनके प्रमोशन होने पर डीआरयूसीसी सदस्य जहाँगीर आलम, कृष्ण कुमार,पत्रकार शिव चन्द्र झा, नईमुद्दीन आज़ाद, अफरोज आलम, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार अमरदीप कुमार, राजेश कुमार आदि ने बधाई दी है।