उत्तर प्रदेश पटना

समस्तीपुर: 26 जनवरी समारोह को मनाने के लिए समीक्षात्मक बैठक आयोजित


समस्तीपुर (आससे) जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में 26 जनवरी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, राजस्व प्रभारी पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा गत वर्ष की भांति इस बार भी झांकी करवाने का निर्देश दिया गया। जिला अग्निशामक पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था एवं पानी पटाने का निर्देश दिया गया। आमंत्रण पत्र का मुद्रण कराने का प्रभार नजारत उप समाहर्ता समस्तीपुर को दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि इस बार कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को करते हुए करना है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि परेड क्षेत्र और झांकी क्षेत्र को छोड़कर पूरे मैदान में वाइट लाइन चूना से सर्किल बना देंगे जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।

झंडोत्तोलन स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं अन्य व्यवस्था नजारत उप समाहर्ता करेंगे। कृषि विभाग, आपदा प्रबंधन प्रशाखा, सहकारिता विभाग, महिला विकास निगम, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, नगर परिषद, सामाजिक सुरक्षा द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी। कोविड-19 के कारण इस बार प्रभात फेरी नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। सभी शाखा प्रभारी एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने अपने कार्यालय से एक या दो लोगों को मनोनीत कर उनका नाम भेजें जिन्हें 26 जनवरी के अवसर पर प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

मुखिया, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि वर्गों के लोगों को चिन्हित कर उनका नाम 20 तारीख सामान्य शाखा को उपलब्ध कराए, सभी विभाग से नाम का चयन कर सामान्य शाखा देंगे। डीपीएम जीविका को अनुपस्थित पाए जाने के कारण उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग को स्पष्टीकरण का आदेश दिया गया। जिला अधिकारी के द्वारा आदेश हुआ कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे।