आजमगढ़। नगर के मडय़ा स्थित कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों के लिए सभासद मुखराम निषाद के पहल पर समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू द्वारा दो झूला उपलब्ध कराया गया। सोमवार को प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में अभिषेक जायसवाल दीनू द्वारा फीता काटकर दोनों झूलों को विद्यालय परिवार को सुर्पुद किया गया। जैसे ही विद्यालय परिसर में बच्चों ने झूला देखा तो वे चहक उठे और थैक्यू दीनू अंकल बोलकर आभार जताया। इस मौके पर विद्यालय के 60 बच्चों को दीनू जायसवाल द्वारा बारी-बारी से स्टेशनरी की आवश्यक कई सामग्री उपलब्ध कराकर खूब पढ़ो-खूब बढ़ो की शिक्षा दी गई। इस मौके पर समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू ने कहाकि सभासद मुखराम निषाद द्वारा मडय़ा विद्यालय में खेल-कूद के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था। बच्चों के आवश्यकता को देखते हुए दो झूला हमारे द्वारा उपलब्ध कराया गया है। आज मोबाइल के दौर में शारीरिक रूप से फीट रहना बेहद जरूरी हो गया है। बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। दीनू जायसवाल ने बताया कि इसके पहले भी हीरापट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी हमने दो झूला उपलब्ध कराया था। आगे भी विद्यालय के उत्थान के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा। क्योंकि खेल-कूद के संसाधन से बच्चों में विद्यालय के प्रति जुड़ाव होगा और विद्यालय में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति होगी तो आने वाली पीढ़ी शिक्षित होगी। सभासद मुखराम निषाद ने कहाकि मडय़ा मुहल्ला के विद्यालय और पार्क में समुचित व्यवस्था हो, इसके लिए आगे भी मैं प्रयास करता रहूंगा। विद्यालय की शिक्षिका मीरा सिंह सहित सभी ने अभिषेक जायसवाल दीनू ूऔर सभासद के इस प्रयास को सराहा है। इस मौके पर एआरपी नेहा राय, इन्द्रासन पांडेय, नूरजहां, ममता राय, शकील बानो, धनंजय मिश्रा, कैलाश कुमार, शंशाक शेखर गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Related Articles
अंतिम सफर पर निकले मुलायम सिंह यादव, नेताजी अमर रहे के नारे से गूंजा सैफई
Post Views: 1,975 समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का कुछ ही देर में उनके पैतृक गांव सैफई (Saifai) में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के अंतिम दर्शन के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भाजपा सांसद वरुण गांधी और रीता बहुगुणा जोशी, रालोद सांसद […]
UP Election Result : पश्चिमी यूपी की ज्यादातर सीटों पर भाजपा आगे, पूर्वांचल में हार सकते हैं कुछ मंत्री
Post Views: 11,009 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के अब तक रुझान में भाजपा बहुमत के जादुई आंकड़े से काफी आगे निकलती दिख रही है। चुनाव से ठीक पहले हुए किसान आंदोलन के कारण पश्चिम यूपी में भाजपा को बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा था। हालांकि रुझान इसके ठीक विपरीत दिख […]
आर्किटेक्ट की संदिग्ध मौत मामले में रहस्य से उठा पर्दा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर निगलने की हुई पुष्टि
Post Views: 405 नहीं थे शरीर पर चोट के निशान, जहर की पुष्टि प्रेमिका पुलिस हिरासत में, चल रही पूछताछ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बा निवासी आर्किटेक्ट की मौत जहर से हुई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान […]