वाराणसी

सांसद अतुल राय को बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी से जान का खतरा


अधिवक्ता अनुज यादव ने परिवार संग लगाई सीएम से गुहार

वाराणसी। जेल में निरुद्ध मऊ में घोसी लोकसभा के बसपा सांसद अतुल राय ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से अपनी जान को खतरा बताया है। इस बाबत सोमवार को कचहरी परिसर में सांसद अतुल राय के अधिवक्ता अनुज यादव ने सांसद पिता भरत सिंह, भाई पवन कुमार सिंह तथा बहन नम्रता राय के साथ पत्रकार वार्ता करते हुए सांसद की ओर से उक्त बातें साझा कर उनकी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की अपील की गई है। वहीं मुख्‍तार से जान की सुरक्षा को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से भी जेल में सांसद की सुरक्षा की गुहार लगायी है। घोसी के सांसद अतुल राय वाराणसी की एक छात्रा संग दुष्कर्म के आरोप में 20 जून 2019 से जेल में बंद हैं। गिरफ्तारी से बचने के दौरान ही लोकसभा चुनाव हुआ और कई आयोजनों में वह मंच पर मौजूद नहीं दिखे। इसके बाद चुनाव परिणाम आया तो बसपा से उम्‍मीदवार अतुल राय विजयी घोषित किए गए थे। इसके बाद उन्‍होंने दुष्‍कर्म के आरोप के बाद लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आत्‍मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद से ही वह जेल में हैं। माना जा रहा है कि सियासी संघर्ष में बाहुबली मुख्‍तार अंसारी से उनके संबंध ठीक न होने से ही पिता, भाई और बहन को प्रेस कांफ्रेंस कर जान बचाने की गुहार लगानी पड़ी है।

परिजनों ने बताया कि मुख्‍तार अंसारी को पहले नैनी जेल भेजा जा रहा था मगर अतुल राय की जान को उनसे खतरा होने की वजह से ही बांंदा जेल भेजा गया था। जेल में मुख्‍तार के तगड़े नेटवर्क और जेल में अतुल राय की सुरक्षा को काफी कम किए जाने से उनकी सुरक्षा को लेकर अब भी खतरा टला नहीं है। वहीं परिजनों ने सियासी वजहों से अुतल राय और खुद की जान को मुख्‍तार और उनके करीबियों से खतरा बताया है। इस बाबत सुरक्षा में लापरवाही को लेकर भी परिजनों ने सुरक्षा को नाकाफी बताते हुए मुख्‍यमंत्री से गुहार लगाई है। बताते चलें कि अतुल राय इस समय प्रयागराज के नैनी जेल में बंद हैं और पूर्व में भी अपनी जान को मुख्‍तार से खतरा बता चुके हैं।