वाराणसी

मिसिरपुर स्वास्थ्य केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर कोविशील्ड का सफल परीक्षण


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिसिरपुर में शनिवार को आयोजित कोविड-१९ के कोविशील्ड वैक्सीन का सफल परीक्षण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर किया गया। पहला टीका करसड़ा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता गुप्त को दिन में ठीक ११.३५ बजे पूनम तथा रेखा ने चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में लगाया गया। तत्पश्चात उसे अवलोकन कक्ष में ३० मिनट के लिए रोके रखा गया। तत्पश्चात उसे अवलोकन कक्ष में ३० मिनट के लिए रोके रखा गया। टीका लगने के बाद सविता ने उल्टी की शिकायत की। वहां मौजूद चिकित्सकों ने कहाकि घबरायें नहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। कुछ ही देर बाद वह सामान्य हो गयी। टीकाकरण के बाहर कुछ लाभार्थियों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहाकि हमें पूर्वाहृन १० से पांच बजे तक डयूटी करने के लिए बुलाया गया था। उनका यह भी शिकायत था कि केवल आंगनबाड़ी को ही क्यों टीकाकरण के लिए बुलाया गया एनम एवं आशा को क्यों नहीं।