Latest News खेल

साउथ अफ्रीका के कप्तान ने कहा- हम क्विंटन डिकाक के फैसले का सम्मान करते हैं


  • नई दिल्ली, । ICC T20 World Cup 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्रमुख खिलाड़ी क्विंटन डिकाक को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा था। बाद में पता चला कि क्विंटन डिकाक ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का हिस्सा नहीं बने थे। ऐसे में उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की सजा मिली। वहीं, साउथ अफ्रीकाई टीम के कप्तान तेंबा बवुमा ने कहा है कि वे क्विंटन डिकाक के फैसले का सम्मान करते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने स्वीकार किया कि टीम 26 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान के समर्थन में घुटने टेकने पर क्विंटन डिकाक के हटने से हैरान थी, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके फैसले का सम्मान करने की जरूरत है। उधर, वेस्टइंडीज टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस टीम में उनके साथ आइपीएल खेलने वाले किरोन पोलार्ड ने कहा है कि उन्हें इस बारे में नहीं पता कि कौन घुटनों पर बैठा है और कौन नहीं। मेरे लिए ये एक समाचार है। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि क्या क्विंटन डिकाक अगला मैच खेलने उतरेंगे या नहीं।