नई दिल्ली, । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया पहले आयरलैंड और फिर इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच 26 जून को जबकि दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है जबकि भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई जबकि राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
टीम इंडिया का आयरलैंड दौरा
पहला मैच 26 जून, द विलेज, डबलिन
दूसरा मैच 28 जून, द विलेज डबलिन
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।