उरी-सर्जिकल स्ट्राइक, मिशन मंगल, इंदू सरकार और पिंक जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने हाल ही में सामाजिक जिम्मेदारियों पर बयान दिया। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, जब मीडिया स्टार्स से देश या समाज के किसी भी मुद्दे पर उनकी राय पूछते हैं, तब मुझे यह बोझ जैसा लगता है। मैं सामाजिक जिम्मेदारी को बोझ मानती हूं। आप और मैं इंसान हैं। लेकिन हर चीज पर कोई राय होना जरुरी नहीं है। लोग हमें पब्लिक लाइफ से अलग नहीं कर पा रहे हैं। वे भूल जाते हैं कि उनके सामने एक इंसान खड़ा है। कीर्ति आगे कहती हैं, मुझे नहीं पता हर चीज के बारे में और ना ही मुझे जानने में कोई इंटरेस्ट है। क्यों हम एक्टर्स या पब्लिक फिगर्स से उम्मीद की जाती है कि हम सब कुछ सही बोलें या करें। हमें देश और समाज से जुड़े सभी सवालों के जवाब देने की जिम्मेदारी क्यों दी जाती है? ये जरुरी नही है कि मेरी हर चीज पर कोई राय हो। एक्ट्रेस कहती है, मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी एक्टिंग है, क्योंकि मैं खुद को एक्टर मानती हूं। आप मुझसे पूछ सकते हैं कि मेरा काम कैसा चल रहा है। मैं उन सवालों का जिम्मेदारी से जबाव दे सकती हूं, जिसका संबंध मेरे काम से है। मुझे लगता है मेरा सबसे बड़ा सोशल वर्क मेरी फिल्में और मेरी एक्टिंग है। मैं जिस तरह की फिल्में करती हूं, जिस तरह के मेरे किरदार होते हैं, जिस तरह की मैं फिल्में चुनती हूं, मेरी सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए उतना ही काफी है। उससे ज्यादा समाज को लेकर ना ही मेरी कोई जिम्मेदारी है और ना ही किसी के लिए कोई जबाव। कीर्ति बालीं- मैं अपनी पर्सनल लाइफ में क्या करती हूं, क्या नहीं? मुझे किसके लिए स्टेंड लेना चाहिए? इन सबको लेकर मैं प्रेशर नहीं लेती। मैं जो भी करती हूं, अपने हिसाब से करती हूं। क्योंकि ये मेरी पर्सनल लाइफ है। मीडिया को भी हमें अपनी पर्सनल लाइफ में स्पेस देना चाहिए। पब्लिक फिगर होने का मतलब पब्लिक प्रॉपर्टी नही है। हम पर पर्सनल या पॉलीटिकल सवालों के जबाव देने के लिए प्रेशर नही डालना चाहिए।
Related Articles
राकेश रोशन और पिंकी रोशन ने लगवाया कोरोना का टीका,
Post Views: 1,220 मुंबई: देश भर में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरूआत 1 मार्च से हो चुकी है। गुरुवार को फिल्म एक्टर और डॉयरेक्टर राकेश रोशन और उनकी पत्नी पिंकी रोशन नेकोरोना का टीका लगवाया। अभिनेता ऋतिक रोशन के माता-पिता पिंकी रोशन और राकेश रोशन ने टीके की पहली […]
आर्यन खान आर्थर रोड जेल से रिहा, अपने घर ‘मन्नत’ पहुंचे
Post Views: 1,223 ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान मुंबई के आर्थर रोड जेल से आज रिहा हो गए हैं। आर्थर रोड जेल के अधिकारियों ने बताया कि रिहाई प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आर्थर रोड जेल बॉक्स को आज सुबह 5.30 बजे खोला गया था। आर्यन अपने घर मन्नत पहुंचे हैं। मुंबई, एएनआइ। Aryan […]
Bappi Lahiri Death: आखिरी बार इस सुपरस्टार के शो में नजर आए थे बप्पी लहरी
Post Views: 844 नई दिल्ली, । अपने गानों से लाखों दिलों को जीतने वाले मशहूर गायक बप्पी लहरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने बुधवार (16 फरवरी) को आखिरी सांस ली। बप्पी लहरी ने अपने गानों और संगीत ने बॉलीवुड में खास जगह बनाई थी। इतना ही नहीं उन्होंने पिछले साल अपने नाती […]