सासाराम (आससे)। रोहतास पुलिस ने गुप्त सुचना पर छापेमारी कर एक ट्रक शराब को जब्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए एस पी आशिष भारती ने बताया की गुप्त सुचना मिली कि एक डी सी एम ट्रक से शराब की बडी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम के नेतृत्व मे मुफस्सिल थाना डेहरी और सासाराम द्वारा सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंडल कारा के पिछे से ट्रक को जब्त किया गया।
ट्रक पर 545 कार्टून विदेशी शराब लदा था, जिसे ट्रक के साथ जब्त किया गया। साथ ही लाईनर का काम कर रहे एक व्यक्ति की पल्सर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। फरार शराब माफियाओ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।