सासाराम (आससे)। जिले के नये पीडीएस दुकानदारों को सोमवार को लाइसेंस निर्गत किया गया। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के हाथों लाइसेंस दुकानदारों को वितरित किया गया। डीएम ने कहा कि इससे लाभुकां को फायदा होगा व सचारू रूप से खाद्यान्न लाभुकों को मिलेगा। उन्होंने सभी को नियमानुसार कार्य करने की बात कही। समाहणालय स्थित सभा भवन में सभी के कागजों की जांच की गयी व चलान जमा करा उनको लाइसेंस दिया गया।
बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में तो पीडीएस दुकान खोलने के लिये जो रिक्ति निकाली गयी थी जिन आवेदन पर दावा आपत्ति नहीं था उनको पहले लाइसेंस दिया जा चुका था। लेकिन कुछ आवेदन पर दावा आपत्ति भी जो जिले भर में था उनका निस्पदान करने के बाद सभी नये पीडीएस दुकानदारों के कागज की मांग करने के बाद आज लाइसेंस निर्गत किया जा रहा है। मौके पर सासाराम एसडीओ मनोज कुमार, बिक्रमगंज एसडीओ व डेहरी एसडीओ उपस्थित थे।