बैंकाक (एजेन्सियां)। विश्व चैम्पियन पीवी सिंधूको अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटनमें वापसीके साथ पहले ही दौरमें पराजयका सामना करना पड़ा जो योनेक्स थाईलैंड ओपन सुपर १००० टूर्नामेंटके शुरूआती मैचमें डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्टसे तीन गेममें हार गयी। कोरोना महामारीके कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर बाधित होनेके महीनों बाद छठी वरीयता प्राप्त सिंधूने इस टूर्नामेंटके जरिये वापसीकी। उन्हें मियाने १६-२१, २६-२४, २१-१३ से हरा दिया। पुरूष एकलमें दुनियाके १३वें नंबरके खिलाड़ी बी साई प्रणीत को थाईलैंडके केंटाफोन वांगचारोनने सीधे गेममें १६-२१, १०-२१ से हराया। इससे पहले मिश्रित युगलमें सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पाने इंडोनेशियाके हफीज फैजल और ग्लोरिया विजाजा को २१-११, २७-२९, २१-१६ से मात दी। सिंधूने शुरूआत अच्छी की और ६-३ की बढ़त बना ली। उसने पहले गेममें विरोधी खिलाड़ीको कोई मौका नहीं दिया। दूसरे गेममें वह ११-८ से बढ़त पर थी लेकिन डेनमार्ककी खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए १५-१४ से बढ़त बना ली। बराबरीके मुकाबलेमें मिया भारतीय खिलाड़ीपर भारी पड़ी। निर्णायक गेममें भी उसने लय बनाये रखी और सात मैच प्वाइंट लेकर जीत दर्ज की।
सायना और एच एस प्रणय के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद कोई कोच, मैनेजर या दूसरे स्टाफ टीम के साथ मैचों के दौरान नहीं रह सकते।