पटना, । : लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अब नई मुहिम ‘बंद करो रजनीगंधा-तुलसी’ में जुटे हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को अपने ट्वीट में नसीहत देने के साथ की है। हालांकि, शुरुआत में हीं वे ट्विटर पर ट्रोल हो गए हैं। एक यूजर ने उन्हें इस पोस्ट के लिये खुद राष्ट्रपति भवन जाकर भारत रत्न (Bharat Ratna) देने का आग्रह करने की बात कही है। एक अन्य यूजर ने तंज किया है कि ‘थूकेगा बिहार तभी तो आगे बढ़ेगा बिहार।’ मकान की दीवारों को पेंट करने की कोई जरूरत नहीं है, इसलिए गुटखा व पान मसाला जारी रहना चाहिए।
पान मसाला व गुटखा के खिलाफ तेज प्रताप का ट्वीट
सबसे पहले नजर डालते हैं तेज प्रताप के ट्वीट पर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा है कि दारू बंदी (Liquor Ban) बहुत हुई, अब जरा रजनीगंधा व तुलसी भी बंद कराएं। कही आप भी तो मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीन नही कर रहे? तेज प्रताप ने नीचे ‘मुहिम- बंद करो रजनीगंधा तुलसी’ लिखकर पान मसाला व गुटखा के खिलाफ अपनी मुहिम को स्पष्ट कर दिया है।