Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

भोपाल नगर निगम चुनाव के लिए लगानी पड़ेगी दो EVM, किस वार्ड में कितने नामांकन हुए दाखिल


भोपाल, । मध्‍य प्रदेश में 6 जुलाई को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। इससे पहले शनिवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। भोपाल में नगर निगम के 12 व 85 वार्डों में महापौर पद के लिए 810 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं। वार्ड 27 में सबसे ज्यादा नामांकन जमा किए गए। यहां 19 दावेदार मैदान में हैं। दूसरे नंबर पर वार्ड 34 और 56 हैं। यहां से 18-18 दावेदार मैदान में हैं। जबकि वार्ड 33 व 63 में 16-16 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन वापस लेने के बाद भी वार्ड 27, 34 और 56 में यही स्थिति रही तो मतदान के लिए दो ईवीएम मशीनें लगानी पड़ सकती हैं। दरअसल, एक मशीन में सिर्फ 16 बटन होते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने पर एक बैलेट यूनिट लगा दी जाती है।

किस वार्ड में कितने नामांकन हुए दाखिल

वार्ड 1- 15, वार्ड 2- 06, वार्ड 3- 07, वार्ड 04 – 08, वार्ड 5 – 06, वार्ड 6- 10, वार्ड 7- 06, वार्ड 8 – 05, वार्ड 9 – 05, वार्ड 10- 11, वार्ड 11- 08, वार्ड 12 – 10, वार्ड 13- 06, वार्ड 14- 09, वार्ड 15- 16, वार्ड 16- 06, वार्ड 17- 07, वार्ड 18 – 12, वार्ड 19- 09, वार्ड 20- 10, वार्ड 21- 03, वार्ड 22- 15, वार्ड 23- 05, वार्ड 24- 08, वार्ड 25- 11, वार्ड 26- 09, वार्ड 27-19, वार्ड 28- 12, वार्ड 29- 13, वार्ड 30- 11, वार्ड 32-08, वार्ड 33-16, वार्ड 34- 18, वार्ड 35-10, वार्ड 36- 11, वार्ड 37- 08, वार्ड 38- 09, वार्ड39- 06, वार्ड 40- 10, वार्ड 41- 15, वार्ड 42- 13, वार्ड 43- 15, वार्ड 44- 13, वार्ड 45- 05, वार्ड 46- 12, वार्ड 47- 13, वार्ड 48- 07, वार्ड 49- 06, वार्ड 50- 06, वार्ड 51- 07, वार्ड 52-10, वार्ड 53- 14, वार्ड 54- 14, वार्ड 55- 08, वार्ड 56- 18, , वार्ड 57- 12, वार्ड 58 05, वार्ड 59- 09, वार्ड 60- 12, वार्ड 61- 10, वार्ड 62 – 10, वार्ड 63- 16, वार्ड 64- 14, वार्ड 65- 07, वार्ड 66- 12, वार्ड 67- 07, वार्ड 68- 05, वार्ड 69- 11, वार्ड 70- 11, वार्ड 71- 04, वार्ड 72- 06, वार्ड 73- 07, वार्ड 74- 07, वार्ड 75- 08, वार्ड 76- 09, वार्ड 77- 11, वार्ड 78- 13, वार्ड 79- 06, वार्ड 80- 07, वार्ड 81- 03, वार्ड 82- 07, वार्ड 83- 14, वार्ड 84- 07 और वार्ड 85 में 03 उम्‍मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।