Latest News करियर राष्ट्रीय

सीबीएसई ने परीक्षा का पैटर्न बदला


  • CBSE Term 1 Board Exam 2021 सीबीएसई नई व्‍यवस्‍था में सैंपल पेपर में चार वृत्त उत्तर के अगर गलत उत्तर दे दिया है और उसे सही करना चाहते हैैं तो एक बाक्स सही उत्तर के लिए और प्रश्नपत्र हल नहीं करने पर एक बाक्स प्रयास नहीं किया लिखने का होगा।

गोरखपुर,। CBSE Term 1 Board Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) नौ नवंबर को पहले चरण की हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक फिर ओएमआर शीट का सैंपल जारी करेगा। सैंपल पेपर में चार वृत्त (सर्किल) उत्तर के, अगर गलत उत्तर दे दिया है और उसे सही करना चाहते हैैं तो एक बाक्स सही उत्तर के लिए और प्रश्नपत्र हल नहीं करने पर एक अन्य वृत्त भरना होगा। ओएमआर शीट के सैैंपल के आधार पर स्कूल अभ्यास सत्र आयोजित कर विद्यार्थियों को परीक्षा का अभ्यास कराएंगे, ताकि कोई त्रुटि न हो। खास बात यह है कि बोर्ड परीक्षा के लिए जाे ओएमआर शीट जारी करेगा उसमें छात्र व स्कूल का नाम, अनुक्रमांक, प्रश्नपत्र और विद्यालय का नाम कोड समेत सभी ब्योरा अंकित होगा। परीक्षार्थी को केवल उत्तर देना होगा।