- सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआइआइ) ने इस जून में 10 करोड़ से अधिक डोज तैयार की हैं। पुणे स्थित एसआइआइ ने भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआइ) को बताया है कि जून में कोविशील्ड के 45 बैच कसौली स्थित केंद्रीय दवा प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इनमें 10.80 करोड़ डोज हैं।
आपको बता दें कि कंपनी के सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मई में यह भरोसा दिलाया था कि जून में 10 करोड़ डोज उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस समय अवधि में सीरम इंस्टीट्यूट में दिन रात काम चलता रहा है और आखिर में कंपनी ने अपने निर्धारित लक्ष्य को पा लिया है।