Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी, 10,000 रुपये की भारी गिरावट


  • नई दिल्ली सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. सोने की मौजूदा कीमत, उसकी अधिकतम कीमत से 10 हजार रुपये नीचे आ चुकी है. इतना ही नहीं, जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत में अभी और गिरावट हो सकती है.

बताया जा रहा है कि भारत में वैक्सीनेशन की सुपर स्पीड और अर्थव्यवस्था में हो रहे सुधार की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा US Fed द्वारा की गई उम्मीद से पहले भाव चढ़ाने के संकेट, डॉलर में मजबूती सहित ऐसे कई कारण हैं जो सोने के दाम में गिरावट लेकर आए हैं.

सोने की मौजूदा कीमत को देखते हुए कई लोग इसमें निवेश का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इस वक्त सोने में निवेश करने का प्लान सही रहेगा या नहीं. सोने में निवेश करने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि सोने की कीमतों का ट्रेंड कैसा रहा है.