Post Views:
935
नई दिल्ली. भारतीय बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में कोई खास बदलाव नजर नहीं आया. बुधवार, 7 अप्रैल को सोने की दरें अपरिवर्तित रहीं. आज 22 कैरेट सोने का भाव 44200 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो मंगलवार भी इतना ही था. वहीं 24 कैरेट वाले सोने का भाव 45,200 रुपये 10 ग्राम है. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की दरों में 1,000 रुपये का अंतर है. चांदी की कीमतें भी 65,000 प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं.
सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 0.40 प्रतिशत गिरकर 1,736.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
चांदी का आज का भाव (Silver Price Today)
सराफा बाजार में आज चांदी की कीमतें 65,000 प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं. देश के अलग-अलग शहरों में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी की अलग-अलग कीमतें हैं. चेन्नई और हैदराबाद में एक किलो चांदी का भाव 69,300 रुपये है.