पटना बिहार

सोन नदीमें डूबी नाव, पांच लापता, एक शव बरामद



औरंगाबाद (आससे)। बड़ेम थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम-रघुनाथपुर स्थित सोन नदी में नाव डूब गई हैं जिसमें कुछ लोग सवार थे। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु औरंगाबाद पुलिस के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता व्यक्तियों की खोजबीन शुरू की गई जिसमें कुल 12 व्यक्तियों को सकुशल बरामद किया गया तत्पश्चात डूबे नाव से कुछ दूरी पर एक महिला के शव को बरामद किया गया जिनकी पहचान तमन्ना प्रवीण पिता-सलिम अंसारी सा0-बड़ेम थाना-बड़ेम जिला औरंगाबाद के रूप में की गई हैं एवं 05 व्यक्ति अभी भी लापता है। जिनकी खोज की जा रही हैं। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुँच कर लापता व्यक्तियों की खोज कर रही है। जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय औरंगाबाद के द्वारा संयुक्त रूप से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है तथा संबंधित एसडीपीओ, एसडीओ, बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी। इस संदर्भ में अज्ञात नाविक के विरूद्ध बड़ेम थाना द्वारा सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभकिया गया है। अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है तथा विधि व्यवस्था समान्य हैं।
—————-