श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार (28 नवंबर) को कराया जा सकता है. इसके लिए दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. नार्को टेस्ट (Narco Test) के लिए अंबेडकर अस्पताल में अलग से एक विशेष रूम तैयार किया गया है. इस टेस्ट के दौरान 5 सदस्य टीम मौजूद रहेगी, जिसमें 2 डॉक्टर अंबेडकर अस्पताल के होंगे. उनमें से एक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट होंगे और एक फिजीशियन जो आफताब के बॉडी के पैरामीटर्स को मॉनिटर करेंगे. इनके अलावा एफएसएल से 2 साइकोलॉजिस्ट और एक फोरेंसिक फोटोग्राफर होंगे. इस पूरे टेस्ट की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की जाएगी, जो एक महत्वपूर्ण सबूत के तौर पर अदालत में पेश की जाएगी. इसलिए फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगी.आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है. सूत्रों का कहना है कि नार्को टेस्ट में भी उन्हीं सवालों को दोहराया जाएगा जो पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पूछे जा चुके हैं. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि नार्को टेस्ट में आफताब जो जवाब देगा उनका मिलान पॉलीग्राफ टेस्ट के जवाबों से किया जाएगा ताकि यह स्पष्ट हो सके आफताब ने कोई मनगढ़ंत जवाब न दिए हों.सूत्रों का कहना है कि आफताब का मेडिकल कराया जा चुका है, फिलहाल वह ठीक है. तिहाड़ जेल में भी उसका मेडिकल किया गया है. अब उसे जेल से नार्को टेस्ट के लिए लेकर आने के लिए पुलिस एक बार और इजाजत लेगी. उम्मीद है कि इजाजत आसानी से मिल जाएगी. सोमवार सुबह नार्को की प्रक्रिया होने की काफी संभावना है. इस टेस्ट को पूरा होने में 3 से 4 घंटे का समय लगने की उम्मीद है. आफताब पर उसकी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉकर की हत्या का आरोप है. आफताबने कथित तौर पर 27 वर्षीय श्रद्धा का गला घोंट दिया था और उसके शव के 35 टुकड़े कर किए थे. जिसे उसने अपने महरौली स्थित घर पर 300 लीटर के फ्रिज में रखा और फिर कई दिनों तक शहर भर में फेंकता रहा था. शनिवार (26 नवंबर) को दिल्ली की एक कोर्ट ने आफताब को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
Related Articles
JITO Connect 2022: पीएम मोदी बोले- आत्मनिर्भर भारत हमारा रास्ता भी और संकल्प भी है
Post Views: 522 नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार सुबह जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन (Jain International Trade Organisation) के ‘जीतो कनेक्ट 2022’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कहा कि जीतो कनेक्ट’ की ये समिट आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हो रही है। यहां से देश आजादी के अमृत काल […]
राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.27% वोटिंग, दूल्हा-दुल्हन वोट डालने पहुंचे; बूथ एजेंट की मौत
Post Views: 413 राजस्थान में विधानसभा चुनाव की 199 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी की मौत हो जाने के कारण करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है। विधानसभा की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला पांच करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 […]
पंजाब में भाजपा ने चला बड़ा दांव, कैप्टन अमरिंदर, सुनील जाखड़ और जयवीर शेरगिल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Post Views: 555 नई दिल्ली। पंजाब में भाजपा ने बड़ा दांव खेला है। भाजपा ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व सांसद सुनील जाखड़ को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। वहीं, जयवीर शेरगिल को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। ता दें कि कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल (Jaiveer […]