नई दिल्ली, । HBSE 10th 12th Admit Card 2022: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए हॉल टिकट रिलीज कर दिए गए हैं। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board of School Education, Haryana) ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए रेग्यलूर, प्राइवेट और ओपन स्कूल कक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक bseh.org.in पर अपलोड कर दिए हैं। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपने स्कूल से संपर्क करके कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 31 मार्च से 20 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 12 के लिए, ये पेपर 30 मार्च से 27 अप्रैल, 2022 तक संचालित किए जाएंगे। स्कूलों की सहूलियत के लिए एचबीएसई प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
HBSE 10th 12th Admit Card 2022: हरियाणा बोर्ड ने दसवीं, बारहवीं परीक्षा के हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
हरियाणा बोर्ड ने दसवीं, बारहवीं परीक्षा के हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर, ‘मार्च 2022 परीक्षा डाउनलोड करें सेकेंड्री / सीनियर सेकेंड्री प्रवेश पत्र’ लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया वेब पेज प्रदर्शित किया जाएगा। उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा कोड सबमिट करें। एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।