सोनभद्र

हर-हर महादेवके साथ श्रद्धालुओंने किया जलाभिषेक


सावन महीने के दूसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़
राबट्र्सगंज(सोनभद्र)। जनपद में सावन महीने के दूसरे सोमवार को शिवालयों मेंं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। सुबह से ही शिवालयों में हर-हर महादेव के उद्घोष होने लगे जो देर शाम तक होता रहा। कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सभी श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन करने की इजाजत है। रौंप स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर, घोरावल से 12 किलोमीटर दूर शिवद्वार में श्रद्धालुओं ने मंदिर में विराजमान उमामहेश्वर का भक्तगण दूध, फूल, दही, बेलपत्र, धतूरा चढ़ाकर दर्शन-पूजन किए।डाला संवाददाता के अनुसार- पवित्र सावन मास के दूसरे सोमवार को शिवालयों व स्थानीय मंदिरों में हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की गूंज सुनाई दी। शिवमंदिरों के साथ अन्य मंदिरों पर भी दिन भर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। सावन महीने के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों द्वारा शिवलिंगों पर दूध से अभिषेक किया गया। शिवलिंगों को पुष्प, बेलपत्र, आंक, धतूरे से सजाकर आरती की गई। इस दौरान मंदिरों में घंट घडियाल, शंख व झालर के बीच भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। करमा संवाददाता के अनुसार- सावन महीने केे दूसरे सोमवार को आसपास के शिवालयों में शिवभक्तों ने विधिवत-विधि विधान से पूजन अर्चन किया। दुर्गा मंदिर, बरम बाबा मंदिर कसयां, बसवा बरम बाबा मंदिर, परसौना नर्वदेश्वर मंदिर, केकराही शिव मंदिर, शीतला मंदिर, बजरंगबली मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, शिवद्वार मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही जो दोपहर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। गौरीशंकर, शिवद्वार स्थित शिव मंदिर में श्रावण मास में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती थी लेकिन इस साल सिर्फ श्रद्धालुओं ने कोविड नियमों का पालन करते हुए पूजन-अर्चन किया। बभनी संवाददाता के अनुसार- देवो में देव महादेव भोलेनाथ का सावन के महीने में बड़ा खास लगाव रहता है।जगह-जगह मंदिरों केे दर्शन करने केे लिए श्रद्धालुओं ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए जलाभिषेक किया। भोलेनाथ के भक्त कतार में खड़े होकर हर-हर महादेव के जयकारा लगाते हुए पूजन-अर्चन कर रहे थे। इसके साथ महिलायें भी दर्शन-पूजन करने के लिए पीछे नहीं रहीं। जगह-जगह भजन-कीर्तन के साथ रूद्राभिषेक भी किया गया। क्षेत्र के असनाहर शिव मंदिर, शिवालय बभानिमोड़, बुढ़वा मंदिर, चपकी मंदिर, चैनपुर, सांगोबांध, मचबंधवा मंदिर आदि दर्जनों मंदिरों पर जलाभिषेक के साथ-साथ रूद्राभिषेक हुआ। बभनी थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी शिवालयों पर कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु दर्शन-पूजन अर्चन किए। बीजपुर संवाददाता के अनुसार-सावन मास के दूसरे सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही हर हर महादेव के उद्घोष से चारों ओर वातावरण गंूज उठा। श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर फल, फूल, बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि चढ़ाकर अपने मन की मुराद अंदर आत्मा से मांगते रहे।
इस मौके पर जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम मंदिर में भोलेनाथ के भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेक कर पूजा पाठ करती रही। अजीरेश्वर धाम मंदिर प्रबंध समिति द्वारा समूचे दिन बाबा का महाप्रसाद श्रद्धालुओं को दिया गया। बीना संवाददाता के अनुसार- सावन महीने के दूसरे सोमवार को ग्राम पंचायत कोहरौलिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। पुजारी रामचन्द्र गिरी की देखरेख में भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना किया। इसी क्रम में सीएचपी शिव मंदिर, सरोवर शिव मंदिर, मोहन ब्रम्हा बाबा पहाड़ी शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भी सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी रही।