Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

हिमाचल में बर्फबारी से10 ट्रैकर्स की मौत के बाद किन्नौर में ट्रैकिंग हुई बैन


  • शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह में बर्फबारी (Snowfall) के चलते 10 ट्रैकर्स (Trekkers in Himachal) की मौत हो गई है. किन्नौर जिले में ये सभी ट्रैकर्स मौत का शिकार बने हैं. दो ट्रैकर्स अब भी लापता हैं. ऐसे में प्रशासन ने किन्नौर (DC Kinnaur) जिले में ट्रैकिंग पर रोक लगा दी है. किन्नौर के डीसी अपूर्व देवगन ने ट्रैकिंग पर पाबंदी से संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं. आदेशों की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.

डीसी ने अपने आदेश में कहा कि अब किन्नौर जिला में किसी भी तरह की ट्रैकिंग गतिविधियों का आयोजन नहीं होगा. लगातार बिगड़ रहे मौसम और बर्फबारी और मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद लोग ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज नहीं कर रहे, जिससे वे हादसों का शिकार हो रहे. लोगों के लापरवाही रवैये को देखते हुए ही किन्नौर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. अब जब तक प्रशासन इस संबंध में आगामी आदेश जारी नहीं करता, तब तक यह पांबदी जारी रहेगी.