देहरादून: भाजपा नेता के बेटे के रिसार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव शनिवार रात से श्रीनगर गढ़वाल स्थित मोर्चरी में रखा गया। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी से बात की। इसके बाद परिवार देर शाम को अंतिम संस्कार के लिए माना। वहीं अंकिता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे काफी संख्या में मौजूद लोग में आक्रोश दिखा।
आइटीआइ घाट में अंतिम संस्कार
मेडिकल कालेज की मोर्चरी से अंकिता के शव के लिए खड़ी एंबुलेंस को लोगों ने घेर लिया। हालांकि भारी पुलिस बल ने लोगों को किसी तहर रास्ते से हटाया। अंकिता के शव को अंतिम संस्कार के लिए के लिए आइटीआइ घाट ले जाया गया। थोड़ी देर में अंतिम संस्कार होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया दुखद
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की। कहा कि इस दुखद घटना से पूरी भारतीय जनता पार्टी दुखी है और हर प्रकार से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है । पूरा भाजपा परिवार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दुखद घड़ी में हर क्षण उनके परिवार के साथ हैं।