Latest News पंजाब राष्ट्रीय

अकाली दल ने एक और उम्मीदवार का किया ऐलान


लुधियाना(विक्की) : अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए एक और उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी परवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इसके अनुसार लुधियाना नॉर्थ से आर डी शर्मा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है।

गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल यानी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। शिरोमणि अकाली दल ने पहले भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। अकाली दल की पहली लिस्ट में कई महत्वपूर्ण सीटें भी शामिल हैं। अब तक अकाली दल ने कुल 84 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।