Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

अखिलेश का योगी सरकार पर आरोप, कहा- BJP की नाकामी से बढ़ा गांव में संक्रमण


  • नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस बीचसमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार जनता का सहारा बनने की बजाय उस पर बोझ बन गई है।’

अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक बयान में दावा किया, ‘शहरों के बाद प्रदेश के गांवों में संक्रमण तेजी से फैलने लगा है और मौत का कहर बरपा रहे संक्रमण पर शासन-प्रशासन जानकर अनजान बन रहा है।’ यादव ने आरोप लगाया, ‘भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री अपनी नाकामी छुपाने के लिए सफलता का झूठा ढिढ़ोरा पीटने में लगे हैं। गांवों में ताबड़तोड़ हो रही मौतों से दहशत व्याप्त है और मुख्यमंत्री के बनाए गए प्रभारी मंत्री लापता हैं।’

BJP की नाकामी से बढ़ा गांव में संक्रमण
इसी कड़ी में यादव ने कहा, ‘मेरठ के प्रभारी मंत्री तो पिछले दिनों दो घंटे सर्किट हाउस के एसी कमरे में बैठकर चले गए। उन्होंने नातो जनता की तकलीफें सुनी और नाहीं अस्पतालों का निरीक्षण किया, भाजपा सरकार और उनके मंत्रियों की संवेदनहीनता अमानवीय स्तर पर पहुंच गई है।’ उन्‍होंने कहा, ”गांवों में संक्रमण बढ़ने का कारण यह है कि भाजपा सरकार दवाई, जांच, डॉक्टर और टीके का कोई इंतजाम नहीं कर पा रही है, गांवों में स्वास्थ्य का ढांचा भाजपा सरकार ने पहले से ही ध्वस्त कर दिया है और जिन पर लोगों के इलाज की जिम्मेदारी है वे हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।’