Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

अखिलेश यादव का दावा- यूपी में नहीं होगी बिहार जैसी स्थिति, बड़े अंतर से हारेगी बीजेपी


झांसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीट जीतकर सपा सरकार बनाएगी. बीजेपी इतने बड़े अंतर से हारेगी जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी. अखिलेश ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बिहार विधानसभा चुनाव जैसी स्थिति नहीं होगी. वहां तो महागठबंधन की सरकार बन रही थी, लेकिन बीजेपी ने सत्ता छीन ली. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी इतने बड़े अंतर से हारेगी, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. सपा 350 से अधिक सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के बावजूद तीन कृषि कानून जबरन पारित करा लिये.

ईवीएम पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि, “ईवीएम के बारे में मैं आज भी कह रहा हूं कि उस पर किसी को भरोसा नहीं है. हाल में अमेरिका का चुनाव मतपत्रों से हुआ. उसमें भी कई दिनों तक मतगणना हुई. मत पत्रों से मतदान कराने पर लोगों का भरोसा बहाल होगा. हालांकि यह लड़ाई अभी लड़ी नहीं जा सकती.” उन्होंने कहा कि हम प्रशिक्षण शिविर चला रहे हैं. समाजवादी पार्टी से जुड़े सारे लोग अपना वोट डाल देंगे तो बीजेपी अपने आप हार जाएगी. सत्ता में आने पर समाजवादी पार्टी ईवीएम की व्यवस्था खत्म करने के लिए अभियान चलाएगी.

सदन के भीतर सरकार अपनी गरिमा खो चुकी है- अखिलेश

सपा मुखिया ने कहा कि सदन के भीतर सरकार अपनी गरिमा खो चुकी है. सदन के भीतर सरकार की भाषा बदल गई है. इससे मालूम चलता है कि अब सरकार जाने वाली है. लोकतंत्र में ठोक दो की भाषा नहीं हो सकती. संस्थाओं को खत्म करने का काम इससे पहले कभी नहीं हुआ. सरकार को विपक्ष की कोई परवाह नहीं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के किसानों के साथ सरकार ने धोखेबाजी की. झांसी, महोबा, ललितपुर के किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं. सरकार ने कर्ज माफी का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं किया. जनता सरकार से ऊब चुकी है. आने वाले चुनाव में वह इसे हटाने का काम करेगी.