Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, कहा- दिल्ली-लखनऊ के बीच तनातनी


  • अखिलेश ने दावा करते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली-लखनऊ के बीच तनातनी के संकेत हैं, उससे लगता है कि जो दिख रहा है वह अगले संकट का संकेत हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के साथ राजनीतिक संक्रमण जैसे हालात हो गए हैं.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि यूपी कोरोना संक्रमण के साथ राजनीतिक संक्रमण से भी जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में अब मुख्यमंत्री का नियंत्रण भी ढीला पड़ता जा रहा है.

अखिलेश ने दावा करते हुए कहा कि जिस तरह से दिल्ली-लखनऊ के बीच तनातनी के संकेत हैं, उससे लगता है कि जो दिख रहा है वह अगले संकट का संकेत हैं. सरकार नाकाम है और मुख्यमंत्री नाकाम, फिर भी दिल्ली की दौड़ किस लिए हो रही है राज्य की जनता सच्चाई से परिचित है. इसीलिए प्रदेश में कोरोना के साथ राजनीति संक्रमण जैसे हालात हो गए हैं.

अस्पतालों में औरघरों में कोरोना संक्रमित कम नहीं हैं- अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में भले हेराफेरी से कम हो गई है लेकिन अभी भी अस्पतालों में और घरों में संक्रमित कम नहीं हैं. खुद पीजीआई की सर्वे रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि 80 प्रतिशत मरीजों के साइनस पर फंगस हमला कर रहा है. फंगस के समुचित इलाज की सुविधाएं अभी भी अपर्याप्त हैं. कोरोना संक्रमितों में अब दूसरी बीमारियों के लक्षण भी दिखाई पड़ने लगे हैं. मरीज तड़प रहे हैं. डाक्टर अपने प्रशासनिक अधिकार छीने जाने से परेशान हैं, संविदा पर नियुक्त पैरामेडिकल स्टाफ शटल बने हुए हैं.