Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

अखिलेश यादव ने साधा BJP सरकार पर निशाना,


  • समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश आसानी से अपराध करने के ग्राफ में सबसे ऊपर है। शाहजहांपुर की घटना का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला किया और कहा कि हत्या ने मुठभेड़ सरकार के अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस के लंबे दावों को उजागर किया है। अखिलेश ने कहा, “भाजपा सरकार के तहत, उत्तर प्रदेश ने अपराध के मामले में नंबर एक स्थान हासिल किया है।”

अगर पुलिस थाना सुरक्षित नहीं है, तो कोई और स्थान की कल्पना कर लीजिए

एसपी ने राज्य सरकार पर आगरा के एक पुलिस थाने से 25 लाख रुपये से अधिक की नकद चोरी मामले पर भी हमला किया, जहां बदमाशों ने ‘मालखाना’ (स्ट्रांग रूम) के ताले तोड़ दिए थे और थाने में रखी नकदी के साथ फरार हो गए थे। कुछ समय पहले आगरा में रेलवे के एक शीर्ष ठेकेदार के आवास पर छापेमारी करने के बाद चोरी की नकदी बरामद हुई है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर पुलिस थाना सुरक्षित नहीं है, तो कोई और स्थान की कल्पना कर लीजिए।

अपराध पीड़ितों के प्रति बढ़ती संवेदनहीनता के लिए सरकार पर हमला

अखिलेश ने अपराध पीड़ितों के प्रति बढ़ती संवेदनहीनता के लिए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने एक उदाहरण का हवाला दिया जिसमें एक महिला अपने पति का पता लगाने के लिए पुलिस स्टेशन गई थी, जो 10 दिनों से अधिक समय से लापता था।अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा, “पुलिस ने महिला की मदद करने के बजाय उसे किसी और से शादी करने का विकल्प तलाशने की सलाह दी।”