Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

अगर आपका भी SBI में है अकाउंट, तो ऐसे एक कॉल पर मंगा सकते हैं 20 हजार रुपये


  • नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (State Bank Of India) पर ज्यादातर लोगों का भरोसा है. अगर आपका भी SBI में अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए ही है. अब आपको कैश निकालने या जमा करने के लिए बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं है. आप बस एक कॉल करके घर पर ही कैश मंगा सकते हैं. एसबीआई की इस सर्विस का नाम है Doorstep Banking (DSB) Services. इस सर्विस के तहत ग्राहक 20000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. डोर स्टेप बैंकिंग की ये सुविधा कुछ शर्तों के साथ है.

घर बैठे मंगा सकते हैं 20 हजार रुपये

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक डोर स्टेप सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन होम ब्रांच में जरूरी है. कैश निकासी और कैश जमा की राशि की अधिकतम सीमा 20,000 रुपये है. यानी डोर स्टेप सुविधा के तहत आप घर बैठे एक दिन में 20 हजार रुपये मंगा या डिपॉजिट करा सकते हैं. इसके अलावा डोर स्टेप बैंकिंग में चेकबुक, लाइफ सर्टिफिकेट, डिमांड ड्राफ्ट मंगाने या जमा कराने जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.