Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अगर आपको भी मिला बच्चे को स्कूल से घर ले जाने का मैसेज, तो न हों परेशान; अफवाहों को भी करें नजरअंदाज


 नई दिल्ली। दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर-नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के 80 से ज्यादा स्कूलों में जिस तरह से आज सुबह ही ई-मेल से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद जिन-जिन स्कूलों को ई-मेल मिला था उन्होंने अभिभावकों को मैसेज कर बच्चों को वापस घर ले जाने को कहा।

इसके बाद जैसे-जैसे ये खबर फैलती गई, लोगों में हड़बड़ाहट, घबराहट और चिंता बढ़ती गई। अभी भी अभिभावकों का बच्चों को स्कूल से वापस ले जाना जारी है। जबकि गृहमंत्रालय से लेकर दिल्ली के एलजी, शिक्षा मंत्री दिल्ली पुलिस व अन्य पुलिस ने बताया है कि अब तक की जांच में कुछ नहीं मिला है।

अभिभावकों के लिए जरूरी सलाह

अगर आपका बच्चा स्कूल में है तो सबसे पहले स्कूल प्रशासन से संपर्क करें।

गलत सूचना और अफवाह पर भरोसा न करें क्योंकि ऐसी स्थिति में स्कूल प्रशासन ही हमेशा अभिभावकों को पर्सनल मैसेज करता है।

स्कूल का व्हाट्सएप ग्रुप कुछ-कुछ देर में चेक करते रहें ताकि आप किसी जरूरी अपडेट को मिस न करें।

बेवजह किसी दूसरे अभिभावक को भी गलत सूचना न दें और न ही पैनिक क्रिएट करें।