थाईलैण्ड ओपन सुपर १०००
बैंकाक (एजेन्सियां)। ओलम्पिक की दावेदार पीवी सिंधू और सायना नेहवालकी अगुवाईमें भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कोविड-१९ महामारीके कारण लंबे अंतरालके बाद पिछले सप्ताह खेली गयी एशियाई चरणकी पहली प्रतियोगितामें खराब प्रदर्शनको भुलाकर मंगलवारसे यहां शुरू हो रहे टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर १००० टूर्नामेंटमें बेहतर वापसी करना चाहेंगे। पिछले सप्ताह योनेक्स थाईलैंड ओपनमें भारतीय खिलाड़ी अपनी फिटनेसकी समस्यासे जूझते दिखे और कोई भी दूसरे दौरसे आगे नहीं बढ़ सका। किदांबी श्रीकांतके अलावा भारतीय दलके अन्य सदस्यों के लिए पिछले १० महीनेमें यह पहला टूर्नामेंट है। विश्व चैम्पियन सिंधूने यहां आनेसे पहले दो महीनों तक लंदनमें अभ्यास किया था। वह मंगलवारसे शुरु होने वाले टूर्नामेंटके पहले दौरमें विश्वकी १२वें नंबरकी खिलाड़ी बुसनानका सामना करेंगी। कोविड-१९ के परीक्षणमें गलत पाजिटिव रिपोर्टसे मानसिक प्रताडऩाका सामना करने वाली विश्व रैंकिंगकी २०वें नंबरकी खिलाड़ी सायनाके सामने विश्व रैंकिंगमें चौथे पायदानपर काबिज रात्चानोक इंतानोनकी मुश्किल चुनौती होगी। पुरुष एकलमें प्रणीत पहले दौर में मलयेशियाके डेरेन लीयू जबिह श्रीकांत स्थानीय खिलाड़ी सित्तिकोम थाम्मासिनका सामना करेंगे। कश्यप का सामना विश्व रैंकिंगके १७वें स्थानपर काबिज डेनमार्कके रासमुस गेमके से होगा तो वहीं एचएस प्रणायके सामने इंडोनेशियाके छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टीकी चुनौती होगी। सौरभ वर्मा पहले दौरमें इंडोनेशियाके पांचवीं वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका गिनतिंग जबकि उनके भाई समीर वर्मा मलयेशियाके ली जी जियाके खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगे। पुरूष युगलमें सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टीकी जोड़ी एक अन्य भारतीय जोड़ी मनु अत्रि और बी सुमीत रेड्डीके खिलाफ पहले दौरेमें उतरेगी। सात्विक और अश्विनी पोनप्पाकी मिश्रित युगल जोड़ी पहले दौरमें निक्लस नोहर एवं एमालिया मगेलुंदकी जोड़ीसे भिडेगी। अश्विनी और एन सिक्की रेड्डीकी महिला युगल जोड़ी शुरुआती दौरमें जर्मनीकी लिंडा इफलेर एवं इसाबेल हेत्र्तरिचकी जोड़ीका मुकाबला करेगी।