News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अनंतनाग मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी को ढेर


  • जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है. सुबह से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. दक्षिण कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया है कि अनंतनाग मुठभेड़ ( Anantnag encounter ) में तीनों आतंकवादी मारे गए. अनंतनाग के कोकेरनाग के वैलू में सुबह यह एनकाउंटर शुरू हुआ. मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी ( terrorists ) लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हुए थे. फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान चल रहा है.

अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस सेना के संयुक्त दल ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया फिर आतंकवादियों घेराबंदी की. जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के छिपे हुए स्थान पर पहुंचे, तभी वे भारी मात्रा में आग की चपेट में आ गए जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. आईजीपी कश्मीर के मुताबिक, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी घिरे थे, जिन्हें अब मार गिराया गया है.

इस महीने आतंकी मुठभेड़ की यह तीसरी घटना

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस महीने आतंकी मुठभेड़ की यह तीसरी घटना है. बीते गुरुवार ( 6 मई ) को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ के बाद तीन आतंकवादी मारे गए थे एक अन्य आतंकवादी ने आत्मसमर्पण किया था. तलाशी अभियान के बीच कुलगाम इलाके में अल बदर आतंकी संगठन के चार नए रंगरूटों का एक समूह फंस गया था. आतंकवादी उपस्थिति के बारे में एक विशिष्ट इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस सेना ने बुधवार रात एक संयुक्त अभियान शुरू किया था. पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा था, लेकिन इसे ठुकराते हुए आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी की ग्रेनेड फेंका. जिसके बाद मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि एक ने सरेंडर किया.