Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ वाराणसी

नोएडा-गाजियाबाद में आज शराब की दुकानें खुलते ही उमड़ी भीड़,


  • नई दिल्ली। कोरोना के महासंकट में उत्तर प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। लेकिन इस बीच गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में शराब की दुकानें खोलने की छूट दे दी गई है। इसके लिए आदेश जारी किया गया है कि जिले में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब और बीयर की दुकानें खुलेंगी।

इस दौरान किसी भी दुकान की कैंटीन को नहीं खोला जा सकेगा। वहीं दुकानदारों को कोरोना निमयों का पालन करना अनिवार्य होगा। दुकानों के बाहर 6 फीट की दूरी पर गोला बनाना होगा, जिससे सामाजिक दूरी का पालन कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। इस महासंकट की घड़ी में जब हजारों लोग रोज जान गंवा रहे हैं तब भी जैसे ही नोएडा और गाजियाबाद में दुकानें खुलीं तो दुकानों पर शराब लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

वाराणसी में भी आज से खुली शराब की दुकानें
मुंह पर मास्क लगाए लोगों की शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते ये कतारें बहुत अधिक लंबी हो गई हैं। वहीं लोग भी लगातार दुकानों में स्टॉक लेने के लिए आते जा रहे हैं। वाराणसी में भी आज से ही शराब की दुकानें खुल चुकी हैं। यहां पर सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी।