काबुल(हि.स.)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकी सेल चलाने के आरोप में अरेस्ट चीन के 10 जासूसों को अफगाान सरकार ने चुपके से माफी दे दी है। उन्हें विशेष चार्टर्ड फ्लाइट से चीन वापस ले जाया गया है। सभी जासूस चीन की खुफिया एजेंसी से जुड़े बताए जा रहे हैं जिसमें एक महिला भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गत 25 दिसंबर को इस चीनी जासूसी नेटवर्क का खुलासा हुआ था। इसके बाद अफगानिस्तान की सुरक्षा सेवा एनडीएस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। अफगानिस्तान ने चीन को प्रस्ताव दिया था कि अगर वह जासूसी के लिए माफी मांग ले तो चीन इन जासूसों को माफ कर देगा। अफगानिस्तान ने किन शर्तों पर चीनी जासूसों को रिहा किया है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।