राष्ट्रीय

कानूनकी वापसीके बाद ही घर वापसी-किसान नेता


नयी दिल्ली (आससे। सरकार के साथ सातवें दौर की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद किसान नेताओं ने कहा है कि आंदोलन जारी रहेगा। बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 8 जनवरी को सरकार के साथ फिर से मुलाकात होगी। तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने पर और एमएसपी, दोनों मुद्दों पर 8 तारीख को फिर से बात होगी। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को बता दिया है कि कानून वापसी नहीं तो घर वापसी भी नहीं होगी। वहीं, ऑल इंडिया किसान महासभा के महासचिव हन्नान मुल्ला ने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को लेकर दबाव में है। हम कानून वापसी की मांग पर अड़े रहे, हम कानून वापसी के अलावा किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहते हैं। जब तक कानून वापस नहीं होते, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।