Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान सदस्यों को लेकर जा रहे मिनी बस पर हमला,


काबुल, । अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान के सदस्यों को लेकर जा रहे काफिले पर हमला करने का मामला सामने आया है। टोलो न्यूज ने ट्वीट कर बताया, ‘अज्ञात लोगों ने हेरात शहर के केंद्र में तालिबान 207 अल-फारूक कार्प्स के सदस्यों को ले जा रही एक मिनीबस पर हमला कर दिया।’ टोलो न्यूज ने पश्तो में ट्वीट कर कहा, ‘अज्ञात बंदूकधारियों ने पश्चिमी हेरात प्रांत में अल-फारूक कार्प्स के एक काफिले पर हमला कर दिया है। स्थानीय अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों के हताहत होने के बारे में नहीं बताया।’

हेरात पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद शाह रसूल ने कहा कि हमलावरों में से एक हमलावर मारा गया है। जबकि कई लोग घायल हो गए।

  • मोहम्मद शाह रसूल ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह हेरात के चौथे पुलिस जिले में हुई जब अज्ञात बंदूकधारियों ने एक वाहन पर हमला कर दिया।
  • रसूल ने कहा कि हमले में एक हमलावर भी मारा गया है।
  • प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमले में दो सैनिक मारे गए हैं। जबकि 20 से अधिक सैनिक और नागरिक घायल हो गए हैं।
  • घायलों को हेरात केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया है।