Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

श्रीलंकाई एयरलाइंस का उड़ान संचालन हुआ प्रभावित, सरकार उड़ानों को रद करने पर कर रही विचार


कोलंबो, । श्रीलंका में ईधन संकट के बीच, द्वीप राष्ट्र की राष्ट्रीय वाहक श्रीलंकाई एयरलाइंस अब 18 जुलाई तक अपनी उड़ानों को संभावित रूप से रद करने के लिए तैयार है। श्रीलंका के स्थानीय मीडिया आउटलेट डेली मिरर के अनुसार, देश में जेट ईधन का भंडार समाप्त हो गया है। इस बढ़ते ईधन संकट के साथ, श्रीलंकाई एयरलाइंस ने कर्मचारियों से कहा है कि इस महीने की 18 तारीख तक उड़ान संचालन प्रभावित होने की संभावना है। इससे पहले एक एडवाइजरी में, श्रीलंकाई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने 28 जून को एयरलाइंस को उनकी वापसी यात्रा के लिए ईधन ले जाने के लिए एक नोटिस जारी किया था। ऐसा इसलिए है क्योंकि श्रीलंका की तेल और गैस कंपनी सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (CPC)  विदेशी मुद्रा संकट के कारण देश में आवश्यक जेट ईधन का आयात करने में विफल रही है। बंदरानाइक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीआईए) के बाहर श्रीलंकाई एयरलाइंस का दैनिक ईधन उपयोग लगभग 700,000 लीटर है। हालांकि, हवाईअड्डा केवल औसतन प्रति दिन लगभग 250,000 लीटर सुरक्षित करने में सफल रहा।