हालांकि, तालिबान का खौफ इतना है कि विमान में बमुश्किल 10 यात्री ही सवार थे। जानकारी के मुताबिक, एक पत्रकार भी इस फ्लाइट में मौजूद था। पत्रकार ने बताया, ‘विमान में बहुत ही कम लोग थे…करीब 10 लोग होंगे…शायद यात्रियों से ज्यादा स्टाफ था।’ पीआईए के प्रवक्ता ने इसी सप्ताह कहा था कि एयरलाइन जल्द ही कमर्शियल सेवाएं चालू करने की इच्छुक है लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि इस्लामाबाद और काबुल के बीच रोजाना कितने विमान उड़ान भर पाएंगे।
अफगानिस्तान: तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में उतरी पहली कमर्शियल फ्लाइट,
हालांकि, तालिबान का खौफ इतना है कि विमान में बमुश्किल 10 यात्री ही सवार थे। जानकारी के मुताबिक, एक पत्रकार भी इस फ्लाइट में मौजूद था। पत्रकार ने बताया, ‘विमान में बहुत ही कम लोग थे…करीब 10 लोग होंगे…शायद यात्रियों से ज्यादा स्टाफ था।’ पीआईए के प्रवक्ता ने इसी सप्ताह कहा था कि एयरलाइन जल्द ही कमर्शियल सेवाएं चालू करने की इच्छुक है लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि इस्लामाबाद और काबुल के बीच रोजाना कितने विमान उड़ान भर पाएंगे।