Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान: तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में उतरी पहली कमर्शियल फ्लाइट,


अफगानिस्तान में तालिबान की पूर्ण सरकार अब अस्तित्व में आ गई है, ऐसे में धीरे-धीरे अब पहले की तरह ही सब ठीक हो रहा है। इसी सिलसिले में एक और बात जो काफी महत्वपूर्ण है कि अब तालिबान राज में विमान भी आने-जाने शुरू हो गए है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) का एक विमान सोमवार को कुछ यात्रियों के साथ काबुल हवाई अड्डे पर लैंड हुआ। तालिबान के अफगानिस्तान पर 15 अगस्त को किए कब्जे के बाद यह पहली अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल फ्लाइट है जो काबुल पहुंची है।
हालांकि, तालिबान का खौफ इतना है कि विमान में बमुश्किल 10 यात्री ही सवार थे। जानकारी के मुताबिक, एक पत्रकार भी इस फ्लाइट में मौजूद था। पत्रकार ने बताया, ‘विमान में बहुत ही कम लोग थे…करीब 10 लोग होंगे…शायद यात्रियों से ज्यादा स्टाफ था।’ पीआईए के प्रवक्ता ने इसी सप्ताह कहा था कि एयरलाइन जल्द ही कमर्शियल सेवाएं चालू करने की इच्छुक है लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि इस्लामाबाद और काबुल के बीच रोजाना कितने विमान उड़ान भर पाएंगे।