नई दिल्ली, । तालिबान के हाथों मारे गए पुलित्जर पुरस्कार विजेता फोटो पत्रकार दानिश सिद्दिकी के परिवार ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत (आइसीसी) में शिकायत दर्ज कराई है। परिवार के वकील अवि सिंह ने मंगलवार को कहा कि दानिश की हत्या की जांच कराने और तालिबान के उच्चस्तरीय कमांडर एवं नेताओं समेत जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए शिकायत की गई है।
पिछले वर्ष अफगानिस्तान में हुई थी भारतीय फोटो पत्रकार की हत्या
पिछले साल 16 जुलाई को जिस समय 38 वर्षीय दानिश सिद्दिकी की हत्या हुई थी उस समय वह रायटर की तरफ से अफगानिस्तान में थे। वह कंधार शहर के स्पिन बोल्डाक जिले में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच चल रहे संघर्ष कवर कर रहे थे।
भारत सरकार से मदद मांगेंगा परिवार
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद हसन अखुंद और कार्यवाहक प्रथम उप प्रधानमंत्री अब्दुल गनी बारादर समेत तालिबान कमांडरों के खिलाफ औपचारिक शिकायत भेजी और दाखिल कराई गई है। सिंह ने कहा कि वे इस मामले में भारत सरकार से मदद मांगेंगे। वकील ने कहा, ‘हमने अभी अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत में युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध के संबंध में शिकायत दाखिल कराई है।’