Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में आज से खुल जाएंगी 150 यूनिवर्सिटी,


काबुल, । अफगानिस्तान के उच्च शिक्षा मंत्रालय की घोषणा के अनुसार, देश के सार्वजनिक विश्वविद्यालय बुधवार (2 फरवरी) को फिर से खुलने जा रहे हैं। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने एक ट्विटर पोस्ट में इस कदम की सराहना की है। UNAMA के ट्विटर पोस्ट में कहा गया है, संयुक्त राष्ट्र इस घोषणा का स्वागत करता है कि सार्वजनिक विश्वविद्यालय 2 फरवरी को सभी महिला और पुरुष छात्रों के लिए फिर से खुलने जा रहे हैं।

खामा प्रेस ने बताया कि अफगानिस्तान के उच्च शिक्षा मंत्रालय की घोषणा के आधार पर गैर-उष्णकटिबंधीय प्रांत में विश्वविद्यालयों में मार्च में पढ़ाई फिर से शुरू की जाएगी, जबकि बाकी प्रांतों में नया शैक्षणिक वर्ष अप्रैल में शुरू होने वाला है। तालिबान के कब्जे के बाद पूरे अफगानिस्तान में कुल 150 सार्वजनिक विश्वविद्यालय छह महीने के लिए बंद कर दिए गए थे, जिस कारण हजारों छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई थी।