Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में ब्रिटेन का निकासी अभियान पूरा, वतन पहुंची ब्रिटिश सेना


  • लंदन. ब्रिटेन की सेना (British Army) अफगानिस्तान में अपने अभियान को समाप्त कर वापस लौट गई है. बीस साल तक अफगानिस्तान (Afghanistan) में रहने के बाद आखिरी बचे सैनिक भी अपने देश पहुंच गए हैं. रॉयल एयर फोर्स के इश विमान में अफगानिस्तान में ब्रिटेन के राजदूत सर लारी ब्रिस्टो भी सवार थे. रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने एक वीडियो संदेश ट्विटर पर साझा करते हुए अफगान मिशन समाप्त होने की आधिकारिक जानकारी दी. वाइस एडमिरल सर बेन लोगों को निकालने वाले अभियान ‘ऑपरेशन पिटिंग’ के प्रमुख थे. उन्होंने कहा कि हम वो सब नहीं कर सके जो हम चाहते थे. प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने रविवार सुबह ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘ऑपरेशन पिटिंग’ खत्म हो गया है. उन्होंने कहा अफगानिस्तान में ब्रिटिश सैनिकों और अधिकारियों ने दुखद परिस्थितियों में चौबीसों घंटे काम किया.

सशस्त्र बलों के समुदाय को लिखे पत्र में जानसन ने स्वीकार किया कि अफगानिस्तान को तालिबान के कब्जे में जाते देखना जान गवाने वाले 457 सैनिकों के दोस्तों और प्रियजनों के लिए मुश्किल समय रहा होगा. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के अफगानिस्तान जाने से अल कायदा दो दशक तक उनके देश से दूरा रहा और नतीजतन हम सब सुरक्षित हैं. जानसन ने कहा कि अमेरिका, यूरोप और दुनिया भर में हमारे सहयोगियों के साथ हम तालिबान के साथ इस आधार पर बात नहीं करेंगे कि वे क्या कहते हैं, बल्कि इस आधार पर वार्ता करेंगे कि वे क्या करते हैं.