पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर भारत की अध्यक्ष्ता में हो रही बैठक में हिस्सा लेने से तो इनकार कर दिया लेकिन अब वो इसी मुद्दे पर एक दूसरी बैठक आयोजित कर रहा है जो गुरुवार को होगी।
इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर ट्रोइका प्लस (Troika Plus) बैठक बुलाई है जिसमें अमेरिका, चीन, रूस को बुलाया गया है। ये बैठक गुरुवार को होगी, जिसमें इन देशों के वरिष्ठ राजनयिक हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के ही मुद्दे पर बुधवार को दिल्ली में भी पड़ोसी देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक चल रही है। इसकी अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कर रहे हैं। इसमें सात देश हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक के लिए चीन समेत पाकिस्तान को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन इन दोनों ने ही इसमें शिरकत करने से इनकार कर दिया था। दिल्ली में जारी बैठक में ईरान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उजबेकिस्तान, रूस, कजाखिस्तान, किर्गीस्तान के एनएसए शामिल हैं।